![भारत को 5वें टेस्ट में 'बिना खेले हार मानने को' कहने के बाद इंग्लैंड बोर्ड ने बदला बयान](https://c.ndtvimg.com/2021-09/qn4vhsk_virat-kohli-indian-test-team-instagram_650x400_10_September_21.jpg)
भारत को 5वें टेस्ट में 'बिना खेले हार मानने को' कहने के बाद इंग्लैंड बोर्ड ने बदला बयान
NDTV India
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (England Cricket Team) ने शुक्रवार को घोषणा की कि मैनचेस्टर में शुरू होने वाला पांचवां टेस्ट रद्द कर दिया गया है
ENG vs IND 5th Test: इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (England Cricket Team) ने शुक्रवार को घोषणा की कि मैनचेस्टर में शुरू होने वाला पांचवां टेस्ट रद्द कर दिया गया है, शुरू में ईसीबी ने एक बयान में कहा था कि यदि भारतीय टीम मैदान पर उतरने में असमर्थ है तो पांचवें टेस्ट को 'खेले बिना ही हार मान ले' (forfeit the match) और सीरीज को बराबरी कर लें. हालाँकि, इंग्लैंड बोर्ड ने जल्द ही एक नया बयान जारी किया, जिसमें भारत के पांचवें और अंतिम टेस्ट को गंवाने के संदर्भ को हटा दिया है. इस समय सीरीज में भारत 2-1 से इंग्लैंड से आगे हैं. आने वाले कुछ समय में सीरीज को लेकर फैसला किया जाना है.More Related News