
भारत को 2026 तक 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनने के लिए 9% से ज्यादा रखनी होगी विकास दर- CII अध्यक्ष
ABP News
सीआईआई अध्यक्ष ने संवाददाताओं से कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था उपभोग आधारित अर्थव्यवस्था है और महामारी ने उपभोक्ता मांग को प्रभावित किया है तथा इस वजह से उद्योग मंडल ने नकद हस्तांतरण जैसे उपायों की पैरोकारी की है.
भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के नव-नियुक्त अध्यक्ष टीवी नरेन्द्रन ने गुरुवार को अनुमान लगाया कि भारत की जीडीपी विकास दर 2021-21 में 9.5 फीसदी रहेगी. उन्होंने भरोसा जताया भारत को वित्तीय वर्ष 2026 के 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के सपने का साकार करने के लिए अगले तीन सालों तक 9 फीसदी से ज्यादा की विकास दर हासिल होगा. उद्योग मंडल सीआईआई ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बीच आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था को तीन लाख करोड़ रुपये के वित्तीय प्रोत्साहन की जरूरत है, जिसमें जन धन खातों के जरिए नकद हस्तांतरण शामिल है.More Related News