![भारत को मुसलमान शासकों का ग़ुलाम बताना आख़िर कितना सही है?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/5F31/production/_120796342_india.jpg)
भारत को मुसलमान शासकों का ग़ुलाम बताना आख़िर कितना सही है?
BBC
देश के इतिहास की नए सिरे से व्याख्या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के घोषित एजेंडा का हिस्सा है लेकिन ऐतिहासिक तथ्य क्या कहते हैं. प्रधानमंत्री मोदी क्यों कहते हैं कि भारत 1200 सालों तक ग़ुलाम रहा था?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 सितंबर को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाक़ात में कहा कि वे भारत में बाइडन सरनेम से जुड़े कुछ दस्तावेज़ लेकर आए हैं.
इस पर राष्ट्रपति बाइडन ने हँसते हुए पूछा कि क्या हम रिश्तेदार हैं? जवाब में पीएम मोदी ने हँसते हुए कहा, "हाँ."
दोनों नेताओं की इस मुलाक़ात की ख़बर को ट्वीट करते हुए पाकिस्तान के नामी-गिरामी पत्रकार हामिद मीर ने लिखा, ''यह अच्छा है कि नरेंद्र मोदी ने बाइडन को उनके पारिवारिक संबंधों का दस्तावेज़ सौंपा. भारतीय प्रधानमंत्री भारत में रहने वाले मुसलमानों के अरब शासकों के साथ पारिवारिक संबंध भी खोज सकते हैं और उन पर भी गर्व कर सकते हैं.''
ऐसा ही एक और वाक़या पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान से जुड़ा है. फ़रवरी, 2020 में तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोआन पाकिस्तान के दौरे पर गए तो साझा प्रेस कॉन्फ़्रेंस में इमरान ने बड़े गर्व से कहा कि "तुर्कों ने हिन्दुस्तान पर 600 सालों तक शासन किया."