
'भारत को ऑलराउंडर की तलाश से आगे बढ़ना होगा'...Gautam Gambhir ने टीम इंडिया को नसीहत देते हुए दिया बड़ा बयान
ABP News
Team India, Gautam Gambhir: पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने भारतीय टीम को सुझाव देते हुए बड़ा बयान दिया है. आइये जानें उन्होंने क्या कुछ कहा.
Gautam Gambhir Suggested To Team India: पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने सुझाव दिया है कि भारत को एक तेजतर्रार ऑलराउंडर की तलाश से आगे बढ़ना होगा और खिलाड़ियों को इंटरनेशनल लेवल के बजाय घरेलू क्रिकेट में तैयार करना होगा.
गौरतलब है कि टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पिछले लंबे वक्त से चोटों से जूझ रहे हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने सीमित ओवरों और टेस्ट में ऑलराउंडर की स्थिति में कई खिलाड़ियों को आजमाया है. इस पर गंभीर ने एक मीडिया हाउस से बातचीत में कहा, "अगर आपके पास कुछ नहीं है, तो उसके लिए मत जाइए. आपको स्वीकार करना होगा और आगे बढ़ना होगा और खिलाड़ियों को इंटरनेशनल लेवल के बजाय घरेलू क्रिकेट में तैयार करना होगा."