भारत के Rafale लड़ाकू विमानों से घबराए Pakistan ने मांगी China की मदद, किया ये करार
ABP News
Chengdu J-10 Deal: भारत के राफेल (Rafale) लड़ाकू विमानों से घबराया पाकिस्तान (Pakistan) ने चीन के साथ बड़ा करार किया है. पाकिस्तान चीन से जे10सी 'चेंगदू' (Chengdu J-10) एयरक्राफ्ट खरीदेगा.
Chengdu J-10 Deal: भारत (India) के राफेल (Rafale) लड़ाकू विमानों से घबराए पाकिस्तान (Pakistan) ने एक बार फिर से चीन (China) से मदद मांगी है. पाकिस्तान ने चीन से 25 जे10सी 'चेंगदू' (Chengdu J-10) एयरक्राफ्ट खरीदने का करार किया है. पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री, शेख रशीद अहमद (Sheikh Rasheed Ahmad) के मुताबिक, इन जे10सी एयरक्राफ्ट्स को राफेल लड़ाकू विमानों का मुकाबला करने के लिए ही चीन से खरीदा जा रहा है. पाकिस्तान का दावा है कि अगले साल यानि मार्च 2022 तक चीन से ये फाइटर जेट मिलने लगेंगे.
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री शेख रसीद ने इस बात का दावा किया है कि अगले साल पाकिस्तान दिवस की फ्लाई पास्ट में चीन से लिए जाने वाले जे10सी फाइटर जेट भी दिखाई पड़ेगे. हर साल 23 मार्च को पाकिस्तान दिवस मनाया जाता है. ऐसे में माना जा रहा है कि पाकिस्तान को चीन से जे10सी फाइटर जेट मिल जाएंगे. पाकिस्तान जे10सी की पूरी एक स्कावड्रन चीन से खरीदने जा रहा है. हालांकि, इस सौदे की कीमत के बारे में अभी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है.