
भारत के हालात से दिल टूट गया : सुंदर पिचई, सत्या नडेला ने भारत से किया मदद का वादा
NDTV India
सुंदर पिचई ने ट्वीट किया है कि उनकी कंपनी मेडिकल सप्लाई, हाई-रिस्क समुदायों की मदद तथा घातक वायरस के बारे में अहम जानकारी के प्रसार के लिए UNICEF तथा गिव इंडिया को 135 करोड़ रुपये देगी. उन्होंने लिखा, भारत में बिगड़ते कोविड संकट से टूट-सा गया हूं...
गूगल के CEO सुंदर पिचई तथा माइक्रोसॉफ्ट के प्रमुख सत्या नडेला ने कोरोनावायरस के भयावह संकट के दौरान बेतहाशा भर चुके अस्पतालों और ज़रूरी ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे भारत की मदद का आशावासन दिया है.More Related News