भारत के हाथों में आई संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की कमान, जानें क्या होगा प्रमुख एजेंडा
NDTV India
भारत के हाथों में दुनिया की सबसे शक्तिशाली संस्था संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की कमान आ गई है. आज से एक महीने तक भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता करने जा रहा है. इस दौरान समुद्री सुरक्षा, शांति स्थापना की कवायद और आतंकवाद से मुकाबला प्रमुख एजेंगा होंगे.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की कमान अब भारत के हाथों में आ गई है. भारत आज से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक माह तक अध्यक्षता करेगा. दो अगस्त यानि कल सोमवार से भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में बतौर अध्यक्ष की भूमिका में कार्य करेगा. इस मौके पर संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि भारत और फ्रांस के ऐतिहासिक और घनिष्ठ संबंध हैं. सुरक्षा परिषद में हमारे कार्यकाल के दौरान उन्होंने हमें जो समर्थन दिया, उसके लिए मैं फ्रांस को धन्यवाद देता हूं.More Related News