
भारत के ‘स्टील मैन’ जमशेद जे. ईरानी का निधन
The Wire
भारत के ‘स्टील मैन’ कहे जाने वाले जमशेद जे. ईरानी चार दशकों से अधिक समय तक टाटा स्टील से जुड़े रहे थे. टाटा स्टील और टाटा संस के अलावा डॉ. ईरानी ने टाटा मोटर्स और टाटा टेलिसर्विसेज सहित टाटा समूह की कई कंपनियों के निदेशक के रूप में भी काम करते हुए 2011 में रिटायर हुए थे.
टाटा स्टील ने ईरानी के निधन की जानकारी दी. ईरानी चार दशकों से अधिक समय तक टाटा स्टील से जुड़े रहे थे. वह 43 साल की विरासत को पीछे छोड़ते हुए जून 2011 में टाटा स्टील के बोर्ड से सेवानिवृत्त हुए थे, जिसने उन्हें और कंपनी को विभिन्न क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाई. We are deeply saddened at the demise of Padma Bhushan Dr. Jamshed J Irani, fondly known as the Steel Man of India. Tata Steel family offers its deepest condolences to his family and loved ones. pic.twitter.com/gGIg9JgGMS T. V. Narendran, CEO & MD, Tata Steel, pays his tribute to the steel man of India, Padma Bhushan Dr. Jamshed J Irani. pic.twitter.com/EhYioUmJGx
टाटा स्टील ने एक बयान में कहा, ‘भारत के ‘स्टील मैन’ का निधन हो गया है. अत्यंत दुख के साथ टाटा स्टील पद्म भूषण डॉ. जमशेद जे. ईरानी के निधन की सूचना दे रही है.’ — Tata Steel (@TataSteelLtd) October 31, 2022 — Tata Steel (@TataSteelLtd) November 1, 2022