
भारत के साथ 'गोपनीय वार्ता' पर बोले पाकिस्तानी विदेश मंत्री
BBC
क्या भारत और पाकिस्तान के बीच यूएई पर्दे के पीछे से बातचीत करवा रहा है? इस सवाल का जवाब पाकिस्तान विदेश मंत्री ने दिया है.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने पाकिस्तान और भारत के बीच किसी तरह की 'खुफ़िया बातचीत' से इनकार किया है और कहा है कि दोनों मुल्कों के बीच बैकडोर चैनल के ज़रिए या फिर किसी तीसरे पक्ष की मदद से कोई बातचीत नहीं चल रही है. शुक्रवार को तुर्की के टेलीविज़न चैनल टीआरटीवर्ल्ड को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने इस तरह दावों को ख़ारिज किया और कहा कि "फ़िलहाल उनके साथ हमारी किसी तरह की बातचीत नहीं चल रही है. संयुक्त अरब अमीरात किसी तरह की बातचीत के लिए मध्यस्थता नहीं कर रहा है." हाल में इस तरह की ख़बरें आई थीं कि इस साल दोनों पड़ोसियों के बीच गुप्त संपर्क और बातचीत की शुरुआत हो चुकी है, जिसकी मध्यस्थता संयुक्त अरब अमीरात कर रहा है. अपने इंटरव्यू में शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा कि "पाकिस्तान और भारत, दोनों ही दक्षिण एशिया के दो परमाणु हथियार संपन्न देश हैं और संयुक्त अरब अमीरात के दोनों के साथ अच्छे रिश्ते हैं. लेकिन दोनों पड़ोसियों के बीच फ़िलहाल किसी तरह की कोई बातचीत नहीं चल रही है." हालांकि उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कभी भी बातचीत से पीछे नहीं हटा है बल्कि भारत हमेशा बातचीत से पीछे हटता रहा है.More Related News