
भारत के साथ ‘गुपचुप’ किए गए रक्षा समझौते पर श्रीलंका को देनी पड़ी सफ़ाई - प्रेस रिव्यू
BBC
समुद्री सुरक्षा के क्षेत्र में भारत के साथ किए गए दो समझौतों को लेकर श्रीलंका को मीडिया में सफ़ाई जारी करनी पड़ी है. पढ़ें आज के अख़बारों की प्रमुख सुर्ख़ियां.
भारत के साथ दो रक्षा समझौतों को लेकर श्रीलंका के रक्षा मंत्रालय को बयान जारी करना पड़ा है.
अंग्रेज़ी अख़बार 'द हिंदू' के मुताबिक़, दोनों देशों ने इन रक्षा समझौतों को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की थी लेकिन अब श्रीलंका के रक्षा मंत्रालय को इसको लेकर मीडिया में सफ़ाई जारी करनी पड़ी है.
रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को बयान जारी किया जिसमें उसने बताया, "भारत सरकार के साथ हाल ही में जिस समुद्री सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं वो श्रीलंका की राष्ट्रीय सुरक्षा को न ही ख़तरे में डालता है और न ही उसे बाधा पहुंचाता है."
इसमें बताया गया है कि 'भारत सरकार से फ़्लोटिंग डॉक की सुविधा बिना किसी क़ीमत पर मिलेगी', साथ ही 'डोर्नियर टोही विमान भारत बिना किसी क़ीमत के श्रीलंका को मुहैया कराएगा.'
श्रीलंका रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल नलिन हेरात ने 'द हिंदू' से कहा है कि दोनों समझौते 16 मार्च को हुए थे जिसमें श्रीलंका रक्षा मंत्रालय के सचिव और कोलंबो में भारतीय उच्चायोग के अधिकारी मौजूद थे.