'भारत के संघीय ढांचे पर हमला', देश में वन नेशन-वन इलेक्शन पर पहली बार बोले राहुल गांधी
AajTak
केंद्र सरकार ने 'वन नेशन-वन इलेक्शन' के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर दी है. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसको लेकर पहली बार प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे देश के संघीय ढांचे पर हमला बताया.
केंद्र सरकार ने 'एक देश-एक चुनाव' की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ा दिया है. कानून मंत्रालय ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर दी है. इस कमेटी के सदस्यों के नामों का भी घोषणा कर दी गई है. मोदी सरकार के इस आइडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.
तीन बार बन चुकी हैं 'एक देश-एक चुनाव' के लिए कमेटियां, जानिए इसे लागू होने की राह में क्या हैं बाधाएं
राहुल गांधी ने 'वन नेशन-वन इलेक्शन' आइडिया को देश के संघीय ढांचे पर हमला बताया. कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, "इंडिया, जोकि भारत है, यह राज्यों का एक संघ है. 'वन नेशन-वन इलेक्शन' का आइडिया संघ और उसके सभी राज्यों पर हमला है."
केंद्र सरकार ने 'वन नेशन-वन इलेक्शन' को लेकर जो कमेटी बनाई है, उसमें गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा में नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी, गुलाम नबी आज़ाद, एनके सिंह, सुभाष कश्यप, हरीश सॉल्वे और संजय कोठारी को शामिल किया है. हालांकि इसमें राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को शामिल नहीं करने के विरोध में अधीर रंजन चौधरी ने इस कमेटी से खुद को अलग कर लिया है.
एक देश-एक चुनाव: कोविंद की अध्यक्षता वाली कमेटी का ऐलान, अमित शाह-अधीर रंजन समेत ये 8 लोग शामिल
18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र
अमेरिका में अडानी ग्रुप पर धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप लगे हैं. अमेरिकी अभियोजकों ने गौतम अडानी और अन्य पर सरकारी ऊर्जा का ठेका हासिल करने के लिए 265 मिलियन अमेरिकी डॉलर की रिश्वतखोरी की योजना बनाने का आरोप लगाया है. हालांकि, अडानी ग्रुप ने इन आरोपों को निराधार बताया है. अमेरिकी अभियोजकों ने गौतम अडानी, उनके भतीजे सागर और छह अन्य के खिलाफ आरोप लगाया है.