
भारत के विकास में कोरोना ने लगाया ब्रेक: GDP ग्रोथ का अनुमान घटाने पर IMF चीफ इकोनॉमिस्ट ने NDTV से कहा..
NDTV India
कोरोना महामारी से आहत देश के विकास की धीमी पड़ी रफ्तार के बीच IMF ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारत के विकास अनुमान को 12.5 प्रतिशत से घटाकर 9.5 प्रतिशत कर दिया है.
COVID-19 महामारी की दूसरी भयावह लहर के चलते भारत को गहरा धक्का लगा है. देश के विकास की रफ्तार धीमी पड़ गई है. IMF ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारत के विकास अनुमान को 12.5 प्रतिशत से घटाकर 9.5 प्रतिशत कर दिया है. GDP ग्रोथ का अनुमान घटाने के क्रम में IMF की चीफ इकोनॉमिस्ट गीता गोपीनाथ ने NDTV से खास बातचीत की है. IMF के ताजा विश्व आर्थिक आउटलुक (डब्ल्यूईओ) के अनुसार चालू वित्त वर्ष के लिए भारत ने IMF द्वारा किए गए विकास अनुमानों में सबसे बड़ी गिरावट देखी है. यहां तक कि वैश्विक आर्थिक विकास दर 6 प्रतिशत पर बनी हुई है.More Related News