भारत के लिए नया वैरिएंट 'Omicron' बड़ी चेतावनी, WHO की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन
NDTV India
स्वामीनाथन ने कहा कि यह वैरिएंट डेल्टा की तुलना में अधिक संक्रामक हो सकता है. हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. उन्होंने कहा, हम कुछ दिनों में इस स्ट्रेन के बारे में और जान सकेंगे.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की मुख्य वैज्ञानिक डॉ सौम्या स्वामीनाथन (Dr. Soumya Swaminathan) ने कहा है कि कोविड -19 का नया वैरिएंट 'Omicron' भारत में कोविड के उचित व्यवहार के लिए एक "चेतावनी" हो सकता है. NDTV से बात करते हुए स्वामीनाथन ने हरसंभव सावधानी बरतने और मास्क का उपयोग करते रहने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि मास्क "आपकी जेब में रखा वैक्सीन" है जो विशेष रूप से इनडोर सेटिंग्स में अत्यधिक प्रभावी है.
More Related News