भारत के लिए खतरे की घंटी, इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने वाले Ben Stokes जल्द करेंगे वापसी
Zee News
इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया के लिए एक खतरे की घंटी बजी है. स्टार ऑलराउंडर Ben Stokes जल्द क्रिकेट में वापसी करेंगे.
नई दिल्ली: टीम इंडिया को इसी महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ World Test Championship का फाइनल खेलना है. इस बड़े मैच के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस पूरे दौरे से पहले टीम इंडिया के लिए एक खतरे की घंटी बजी है. इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) अगले सप्ताह टी20 ब्लास्ट में डरहम की ओर से खेलते हुए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लौट सकते हैं. स्टोक्स अभी चोट के कारण न्यूजीलैंड के साथ जारी टेस्ट सीरीज से बाहर हैं. क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अभी तक स्टोक्स की वापसी की जानकारी नहीं दी है. लेकिन उनका लक्ष्य लंकाशायर के खिलाफ 14 जून को होने वाले दूसरे इलेवन टी20 मैच में लौटना है. टी 20 ब्लास्ट में डरहम को अभी चार मैच और खेलने हैं और स्टोक्स उनमें वापसी कर सकते हैं.More Related News