![भारत के बॉलिंग कोच बोले- हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में यह खिलाड़ी साबित हो सकता है बेहतरीन ऑलराउंडर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/13/beb740ca244bdc98ca4768e370f6c63e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
भारत के बॉलिंग कोच बोले- हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में यह खिलाड़ी साबित हो सकता है बेहतरीन ऑलराउंडर
ABP News
भारतीय टीम इंग्लैंड में 18 जून से न्यूजीलैंड के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलेगी. इसके बाद टीम इंग्लैंड की टीम के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.
नई दिल्ली: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. भारतीय टीम के बॉलिंग कोच भरत अरुण का मानना है कि इंग्लैंड दौरे पर हार्दिक पांड्या की गैर-मौजूदगी में शार्दुल ठाकुर टीम के लिए बेहतरीन ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं. चोट के कारण हार्दिक पांड्या को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इंग्लैंड में 18 जून से खेला जाएगा. भरत अरुण का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर शार्दुल ठाकुर ने बेहतरीन प्रदर्शन कर यह साबित किया है कि वह एक बढ़िया ऑलराउंडर हो सकते हैं. शार्दुल ठाकुर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में 67 रनों की पारी खेली थी और 7 विकेट हासिल किए थे. इसकी बदौलत टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी.More Related News