
भारत के बेटे की चीन में संदेहास्पद स्थिति में मौत, BJP नेता संजय जायसवाल ने विदेश मंत्री को दी जानकारी
ABP News
मृतक के चाचा और बीजेपी नेता रामकिशोर पासवान ने बताया कि भारत सरकार से यह गुहार लगाई है कि भारतीय संस्कृति के अनुसार पार्थिव शरीर परिजनों को सौंपा जाए ताकि युवक का अंतिम संस्कार किया जा सके.
गया: जिले के पुलिस लाइन मोहल्ले के अम्बेडकर नगर निवासी नागसेन अमन की बीते दिनों चीन में संदेहास्पद मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि अमन चीन के तेनजिन फॉरनेर यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल बिजनेस स्टडी की पढ़ाई करने गया था. अंतिम बार 23 जुलाई को फोन पर उससे बात हुई थी, उसके बाद से उसका मोबाइल बंद आ रहा था. इसी क्रम में 29 जुलाई की देर रात डेढ़ बजे यूनिवर्सिटी प्रबंधन की ओर से छात्र के मौत की सूचना परिजनों को दी गई. पीड़ित परिवार को नहीं मिल रहा सहयोगMore Related News