भारत के बिजली संयंत्रों पर कितनी बार हुआ चीनी हैकर्स का हमला- प्रेस रिव्यू
BBC
चीनी हैकर्स का भारत पर हमला, गृह मंत्री का हिंदी पर ज़ोर और अमीर किसानों पर टैक्स का शिकंजा, पढ़ें आज की सुर्खियां.
बिजली मंत्री आरके सिंह ने जानकारी दी है कि चीनी हैकर्स ने दो बार लद्दाख के पास भारत के बिजली संयंत्रों पर हमला करने की कोशिश की है. हालांकि, हैकर्स इसमें कामयाब नहीं हो पाए.
अमेरिका आधारित साइबर सिक्योरिटी फर्म रिकॉर्डेड फ्यूचर ने ये दावा किया है. उसने छह अप्रैल को जारी एक रिपोर्ट में कहा था कि चीनी हैकर्स सितंबर 2021 से 7 स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर्स (एसएलडीसी) पर हमला कर चुके हैं.
ये सेंटर्स लद्दाख में भारत-चीन की विवादित सीमा के पास हैं. इन सेंटर्स पर ग्रिड कंट्रोल और बिजली वितरण का काम होता है. अंग्रेज़ी अख़बार द हिंदू ने इस ख़बर को प्रमुखता से दिया है.
केंद्र सरकार ने इस रिपोर्ट की पुष्टि की है कि चीनी हैकर्स भारतीय बिजली संयंत्रों को लगातार निशाना बन रहे हैं.
अख़बार के मुताबिक मंत्री आरके सिंह ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि चीनी हैकर्स ने लद्दाख के पास बिजली वितरण केंद्रों पर कम से कम दो बार हमले की कोशिश की है.