भारत के प्रस्ताव पर नेपाल और बांग्लादेश सहमत पर भूटान की चुप्पी- प्रेस रिव्यू
BBC
इस समझौते को लेकर एक बार फिर भारत, बांग्लादेश और नेपाल के बीच बातचीत हुई है लेकिन भूटान फिर साथ नहीं आया है.
वस्तुओं के मुक्त ट्रांसपोर्टेशन और यात्रियों के आने-जाने के लिए मोटर वीहीकल्स एग्रीमेंट (MVA) को लेकर भारत, नेपाल और बांग्लादेश के बीच बैठक हुई है.
अंग्रेज़ी अख़बार 'द हिंदू' अपनी रिपोर्ट में लिखता है कि इस उप-क्षेत्रीय समूह को बांग्लादेश-भूटान-इंडिया-नेपाल (BBIN) का नाम दिया गया है लेकिन अभी तक भूटान ने इसमें शामिल होने की हामी नहीं भरी है और इस समझौते को लागू करने के लिए अगले दौर की वार्ता होनी है.
वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दूसरे उप-क्षेत्रीय समूह BIMSTEC (बे ऑफ़ बंगाल इनीशिएटिव फ़ॉर मल्टी-सेक्टरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक कॉपरेशन) के सम्मेलन में शामिल होने के लिए मार्च के आख़िर में कोलंबो जाने वाले हैं. इस समूह में बांग्लादेश, नेपाल और भूटान शामिल हैं.
फ़रवरी 2020 के बाद BBIN की पहली बार इन-पर्सन मीटिंग हुई है. कोविड-19 महामारी के बाद MVA पर हुई इस बैठक में विभिन्न देशों के अधिकारियों ने यात्रियों और वस्तुओं की आवाजाही के लिए दो अलग-अलग प्रोटोकॉल को अंतिम रूप दिया है.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है, "बैठक के दौरान भारत, बांग्लादेश और नेपाल के बीच BBIN MVA पर एक समझौता ज्ञापन हुआ है. MVA पर भूटान ने सहमति नहीं दी है."