
भारत के पहले सैटेलाइट 'आर्यभट्ट' के पीछे खड़े विज्ञानी को गूगल ने डूडल बनाकर किया सलाम
NDTV India
गूगल ने आज डूडल के जरिए भारत के सैटेलाइट मैन कहे जाने वाले प्रोफेसर और वैज्ञानिक उडुपी रामचंद्र राव को याद किया है.
गूगल आज डूडल के जरिए प्रसिद्ध भारतीय प्रोफेसर और वैज्ञानिक उडुपी रामचंद्र राव (Udupi Ramachandra Rao) का 89वां जन्मदिवस मना रहा है, जिन्हें लोग 'भारत के सैटेलाइट मैन' के तौर पर जानते हैं. प्रोफेसर राव की मृत्यु 2017 में हुई थी. वह अंतरिक्ष वैज्ञानिक और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष थे. 1932 में कर्नाटक के दूरदराज के एक गांव में जन्मे प्रोफेसर राव ने अपना करियर कॉस्मिक रे भौतिकशास्त्री और डॉ विक्रम साराभाई के साथ काम करके शुरू किया था, जिन्हें भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम का जनक माना जाता है.More Related News