![भारत के ज़्यादातर लोग दूसरे धर्म में शादी के विरोधी: सर्वे](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/146C5/production/_119135638_5ef87490-fa16-40b5-9fcf-670749b840ad.jpg)
भारत के ज़्यादातर लोग दूसरे धर्म में शादी के विरोधी: सर्वे
BBC
भारत के 26 राज्यों में 17 भाषाएं बोलने वाले 30 हज़ार लोगों से की गई बात. लोगों ने क्या कहा, पढ़िए
अमेरिकी थिंकटैंक प्यू रिसर्च सेंटर ने अपने एक सर्वे में पाया है कि भारत में ज़्यादातर लोग ख़ुद को और अपने देश को धार्मिक तौर पर सहिष्णु मानते हैं मगर वो अंतर्धार्मिक शादियों को सही नहीं मानते. सर्वे में हर समुदाय के ज़्यादातर लोगों ने कहा कि वो ऐसी शादियों को रोकना उनके लिए प्राथमिकता में काफ़ी ऊपर आता है. ये रिसर्च ऐसे समय किया गया है जब भारत में कई राज्यों में ऐसे क़ानून लाए गए हैं जिनमें अलग धर्मों के लोगों के बीच शादियों को लेकर क़ानून बनाए गए हैं. प्यू रिसर्च सेंटर ने इस सर्वे के लिए भारत में 17 भाषाएँ बोलने वाले लोगों में से 30,000 लोगों का साक्षात्कार किया. ये सर्वे देश के 26 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में किया गया.More Related News