भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने फिर उगला जहर, हिंसा को लेकर कही ये बात
ABP News
भारत पहले भी की गई बयानबाजी के दौरान पाकिस्तान को स्पष्ट रूप से कह चुका है कि उसे भारत के आंतरिक मामलों में दखलअंदाजी करने की जरूरत नहीं है.
भारत में रामनवमी और हनुमान जयंती के अवसर देश के कई हिस्सों में हिंसा की खबरें सामने आई हैं. जिसपर अब पाकिस्तान ने अपना रिएक्शन दिया है. दरअसल पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की तरफ से एक बयान जारी किया गया है जिसमें उसने भारत में हुए हालिया घटनाओं को मुसलमानों के खिलाफ लक्षित हमला बताया है और ऐसी घटनाओं की निंदा की है. इस बयान में दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा की घटना और साल 2020 में दिल्ली हुई हिंसा के बारे में भी कहा गया है. बयान में पाकिस्तान ने कहा कि भारत में मुस्लिम समुदायों के साथ भेदभाव किया जा रहा है.
बता दें कि पाकिस्तान हमेशा से ही भारत के आंतरिक मुद्दों पर कमेंटबाजी करता रहा है. पाकिस्तान दावा करता रहा है कि भारत में मुस्लिम समुदाय के लोगों के खिलाफ भड़काऊ बयानबाजी की जाती है और उन्हें जानबूझकर निशाना बनाया जाता है.