
भारत के कोविड वेरिएंट पर वैक्सीन की प्रभावशीलता 'अनिश्चित' : WHO
NDTV India
भारत में कहर बरपा रहा B.1.617 के मामलों में हाल के सप्ताहों में कुछ कमी देखने में मिली है लेकिन अब B.1.617.1 और B.1.617.2 के रूप में दो और खतरनाक म्यूटेशंस सामने आ गए हैं. शुरुआती विश्लेषण बताते हैं कि B.1.617.1 और B.1.617.2 वेरिएंट ज्यादा तेजी से फैलते हैं.
भारत में पाया गया कोविड वेरिएंट घातक और अधिक संक्रामक है. यह बात विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने देश के कोरोनावायरस हालात के वीकली अपडेट के दौरान कही. यह भी कहा गया है कि इन म्यूटेशन पर कोरोना वैक्सीन की प्रभावशीलता को लेकर फिलहाल निश्चित तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता. B.1.617 वेरिएंट भारत में सबसे पहले अक्टूबर में मिला था और अब 44 देशों में यह मिल चुका है. इसकी संक्रमण दर काफी ऊंची है और एंटीबॉडी का असर इस पर काफी कम हैं.More Related News