भारत के इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर स्टार्ट-अप सेलेस्टियल को मिला ₹ 254 करोड़ का निवेश
NDTV India
सोनालिका पहले ही खेतों में चलाने लायक इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर - टाइगर इलेक्ट्रिक पेश कर चुकी है जो देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर है. पढ़के पूरी खबर...
हैदराबाद आधारित इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर स्टार्ट-अप, सेलेस्टियल ई-मोबिलिटी ने निवेश मिलने की घोषणा की है जो 35 मिलियन यूरो है और यह राषि भारतीय मुद्रा में रु 254 करोड़ के बराबर है. सेलेस्टियल ने सफलतापूर्वक अपनी 5 लाख डॉलर यानी करीब रु 3.63 करोड़ की शुरुआती व्यवस्था को प्राप्त कर लिया है, इसकी वजह कंपनी का मज़बूत और दूरदर्शी व्यापार का मॉडल है जिससे लोग इसमें निवेश करने का मन बना रहे हैं. हालांकि यह जानकारी देना आवश्यक है कि सोनालिका पहले ही खेतों में चलाने लायक इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर - टाइगर इलेक्ट्रिक पेश कर चुकी है जो देश का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर है.More Related News