भारत के इन 3 खिलाड़ियों की खुलेगी किस्मत, T20 World Cup के लिए टीम इंडिया में जोड़ेगा BCCI
Zee News
टी20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से UAE की धरती पर खेला जाएगा. इस अहम ICC टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव हो सकता है. चेतन शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की सेलेक्शन कमिटी टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में 3 नए खिलाड़ियों को शामिल करने पर चर्चा कर सकती है.
दुबई: टी20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से UAE की धरती पर खेला जाएगा. इस अहम ICC टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव हो सकता है. चेतन शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की सेलेक्शन कमिटी टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में 3 नए खिलाड़ियों को शामिल करने पर चर्चा कर सकती है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, सेलेक्टर्स IPL 2021 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले RCB के गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel), KKR के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) और शिवम मावी (Shivam Mavi) को शॉर्टलिस्ट कर चुके हैं.
भारत के इन 3 खिलाड़ियों की खुलेगी किस्मत