भारत के अनुरोध पर मालदीव ने स्थानीय मीडिया से राजनयिकों के ख़िलाफ़ झूठी ख़बर न छापने को कहा
The Wire
भारतीय उच्चायोग ने बीते 24 जून को मालदीव के विदेश मंत्रालय को एक नोट भेजा था, जिसमें वहां तैनात राजनयिक कर्मचारियों की गरिमा पर हमला करने वाले दुर्भावनापूर्ण समाचार लेखों और सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में शिकायत की गई थी.
नई दिल्ली: भारत सरकार के अनुरोध के बाद मालदीव सरकार ने स्थानीय मीडिया से विदेशी राजनयिक कर्मचारियों के खिलाफ झूठी खबर प्रकाशित नहीं करने के लिए कहा है, क्योंकि यह अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत निर्धारित उनके काम में बाधा डालता है. भारतीय उच्चायोग ने 24 जून को मालदीव के विदेश मंत्रालय को एक नोट भेजा, जिसमें वहां तैनात राजनयिक कर्मचारियों की गरिमा पर हमला करने वाले दुर्भावनापूर्ण समाचार लेखों और सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में शिकायत की गई थी. पत्र में भारत ने मालदीव के विदेश मंत्रालय से कदम उठाने को कहा था ताकि राजनयिक संबंधों पर वियना कन्वेंशन के उल्लंघन में भारत के राजनयिकों की स्वतंत्रता और सम्मान से समझौता न किया जा सके. 24 जून को जारी यह पत्र दो दिन बाद लीक हो गया और मालदीव के मीडिया संगठनों ने बीते 29 जून को इसे प्रकाशित कर दिया.More Related News