भारत के अनुरोध के बाद कोविशील्ड स्विट्जरलैंड और सात यूरोपीय देशों की ‘ग्रीन पास’ सूची में शामिल
The Wire
बुधवार को भारत ने यूरोपीय संघ के सदस्य देशों से कहा था कि वह परस्पर विनिमय की नीति अपनाएगा और ‘ग्रीन पास’ रखने वाले यूरोपीय नागरिकों को अपने देश में अनिवार्य क्वारंटीन से छूट देगा बशर्ते उसकी कोविशील्ड और कोवैक्सीन को मान्यता देने के अनुरोध को स्वीकार किया जाए.
नई दिल्ली: भारत द्वारा औपचारिक रूप से यूरोपीय संघ (ईयू) के सदस्य देशों से पासपोर्ट के लिए ‘ग्रीन पास’ सूची में कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों को शामिल करने का अनुरोध करने के एक दिन बाद, स्विट्जरलैंड और ईयू के सात देशों ने सीरम इंस्टिट्यूट निर्मित ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन कोविशील्ड को मान्यता दे दी है. न्यूज़18 की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रिया, जर्मनी, स्लोवेनिया, ग्रीस, आइसलैंड, आयरलैंड और स्पेन वे सात ईयू सदस्य देश हैं, जिन्होंने गुरुवार को कोविशील्ड वैक्सीन को स्वीकार किया. यूरोपीय संघ की डिजिटल कोविड प्रमाणपत्र योजना या ‘ग्रीन पास’ योजना बृहस्पतिवार से प्रभाव में आ गई जिसके तहत कोविड-19 महामारी के दौरान स्वतंत्र आवाजाही की अनुमति होगी. इस रूपरेखा के तहत उन लोगों को ईयू के अंदर यात्रा पाबंदियों से छूट होगी जिन्होंने यूरोपीय चिकित्सा एजेंसी (ईएमए) द्वारा अधिकृत टीके लगवाये हैं. अलग-अलग सदस्य राष्ट्रों को उन टीकों को स्वीकार करने की भी स्वतंत्रता है जिन्हें राष्ट्रीय स्तर पर या विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा अधिकृत किया गया है.More Related News