
भारत की T20 वर्ल्ड कप टीम में फिर होगा बदलाव? घातक फॉर्म में लौटा Virat Kohli का ये बॉलर
Zee News
IPL के मौजूदा सीजन में विराट कोहली के एक गेंदबाज का प्रदर्शन कमाल का रहा है, ऐसे में क्या वो वर्ल्ड कप टीम में वापस लौट सकता है इस पर सभी की नजरें हैं.
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2021 अक्टूबर-नवंबर महीने में यूएई और ओमान में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा की जा चुकी है. भारत वर्ल्ड कप जीतने का सबसे बड़ा दावेदार है. लेकिन आईपीएल 2021 में भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है जिसके बाद एक नया टेंशन खड़ा हो गया है. हालांकि 10 अक्टूबर से पहले भारतीय टीम में बदलाव संभव हैं.
टी20 वर्ल्ड कप 2021 से पहले यूएई में आईपीएल का दूसरा फेज खेला जा रहा है. इस लीग में मुंबई इंडियंस के स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. चाहर को युजवेंद्र चहल जैसे दिग्गज स्पिनर की जगह वर्ल्ड कप टीम में जगह दी गई. लेकिन आईपीएल सीजन में चहल के प्रदर्शन को देखते हुए ये सवाल जरूर खड़े हो रहे हैं कि क्या अब भी भारतीय क्रिकेट टीम में चहल को जगह दी जा सकती है.