
भारत की S-400 मिसाइल सिस्टम डील को लेकर अमेरिका चिंतित, कहा- रूस की भूमिका अस्थिर करने वाली
ABP News
US on S-400 Missile Deal: भारत रूस से S-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली खरीद रहा है. अमेरिका का कहना है कि रूस भारत को S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम बेच रहा है जो अस्थिर करने वाली भूमिका को उजागर करता है.
India S-400 Missile Defence System: रूस से भारत की एस-400 मिसाइल सिस्टम डील (S-400 Missile Defence System) को लेकर अमेरिका (US) की चिंता बढ़ती जा रही है. भारत रूस से एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली खरीद रहा है. इस बीच अमेरिका ने कहा है कि रूस भारत को एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम बेच रहा है जो अस्थिर करने वाली भूमिका को उजागर करता है. भारत ने जोर देकर कहा है कि उसके फैसले राष्ट्रीय सुरक्षा (National Security) को देखते हुए देश हित पर आधारित है. भारत द्वारा रूस से कई अरब रुपये का मिसाइल रक्षा प्रणाली को लेकर सौदा किए जाने पर अमेरिका नाराज है और वो लगातार इससे बचने की सलाह देता रहा है.
S-400 मिसाइल सिस्टम को लेकर अमेरिका की चिंता बढ़ी