
भारत की हार, पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने वालों की नागरिकता ख़त्म होः बीजेपी नेता- प्रेस रिव्यू
BBC
जम्मू और कश्मीर में बीजेपी के एक नेता ने कहा है कि भारत की हार पर खुशी मनाने वालों की 'चमड़ी उधेड़ देनी चाहिए' जिस पर हंगामा हो गया है. अख़बारों की अहम सुर्खियाँ.
जम्मू और कश्मीर में बीजेपी नेता और पूर्व एमएलसी विक्रम रंधावा के टी20 विश्वकप में भारत की हार पर जश्न मनाने वालों के ख़िलाफ़ दिए गए बयान पर विवाद छिड़ गया है.
अंग्रेज़ी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक विक्रम रंधावा ने कहा कि भारत की हार पर जश्न मनाने वालों की ना सिर्फ़ मार-मार कर चमड़ी उधेड़ देनी चाहिए बल्कि उनकी भारतीय नागरिकता भी ख़त्म कर देनी चाहिए.
विक्रम रंधावा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें वो ये बयान देते नज़र आ रहे हैं.
रंधावा ने कहा, "22-23 साल की लड़कियां जो जम्मू में बुरके में घूमती हैं और कश्मीर में जैकेट हवा में उछाल-उछाल कर पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगा रही हैं. ये 21-22 साल की लड़कियों ने रगों में पाकिस्तान के प्रति स्नेह पाला हुआ है. इन्होंने पाकिस्तान की दूसरी जीत पर जश्न क्यों नहीं मनाया."
"इनकी वो दुर्दशा करें कि आने वाली नस्लें भी याद रखें कि हिंदुस्तान में रहकर हिंदुस्तान के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी करने या दूसरे मुल्क के पक्ष में हुल्लड़बाजी करने का क्या नतीजा हो सकता है. उनके माता-पिता को भी अहसास होना चाहिए कि उन्होंने कैसी औलादें पैदा की हैं."