भारत की हार का सबसे बड़ा जिम्मेदार BCCI? पावरफुल होने के बाद भी इंग्लैंड में एक नहीं चली
Zee News
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को वैसे तो सबसे पावरफुल और दुनिया का अमीर बोर्ड माना जाता है. इसके बावजूद वह इंग्लैंड में टीम इंडिया के लिए अभ्यास मैच तक सुनिश्चित नहीं करवा सका.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को वैसे तो सबसे पावरफुल और दुनिया का अमीर बोर्ड माना जाता है. इसके बावजूद वह इंग्लैंड में टीम इंडिया के लिए अभ्यास मैच तक सुनिश्चित नहीं करवा सका. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के सामने ध्वस्त हो गया था और उसकी दूसरी पारी 170 रन पर ही सिमट गई थी. WTC फाइनल को देखते हुए भारत को क्वारंटीन पीरियड में अभ्यास मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि वह डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) और इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज के बीच में काउंटी टीम के खिलाफ मुकाबले खेलना चाहते हैं. हालांकि, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इसकी इजाजत नहीं दी.More Related News