
"भारत की सुरक्षा के लिए खतरा बताकर सरकार का पासपोर्ट जारी करने से इनकार" : महबूबा मुफ्ती
NDTV India
महबूबा मुफ्ती ने अपने ट्वीट में लिखा, पासपोर्ट ऑफिस ने सीआईडी की रिपोर्ट के आधार पर मेरा पासपोर्ट जारी करने से इनकार कर दिया क्योंकि यह भारत की सुरक्षा के लिए खतरा है.
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की नेता महबूबा मुफ्ती ने पासपोर्ट जारी नहीं करने का आरोप लगाते हुए रविवार को केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पासपोर्ट कार्यालय ने सीआईडी की रिपोर्ट के आधार पर उनका पासपोर्ट जारी करने से मना कर दिया है. महबूबा मुफ्ती ने तंज कसते कहा कि अगस्त 2019 से कश्मीर में सामान्य स्थिति के मोर्चे पर यही हासिल किया गया है.More Related News