![भारत की सांस्कृतिक विरासत का दम, पोलैंड में Warsaw University की लाइब्रेरी की दीवार पर अंकित हैं उपनिषद के ग्रंथ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/04/4947c5167e3438d624ad91ba1a9b9489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
भारत की सांस्कृतिक विरासत का दम, पोलैंड में Warsaw University की लाइब्रेरी की दीवार पर अंकित हैं उपनिषद के ग्रंथ
ABP News
पोलैंड की वारसॉ यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी की एक दीवार पर उपनिषद उकेरे गए हैं. इसकी तस्वीर पोलैंड में भारतीय दूतावास के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर की गई है.
वारसॉ: भारत की सांस्कृतिक विरासत पांच हजार से ज्यादा साल पुरानी है. भारतीय संस्कृति की विविधताओं से प्रेरित होकर भारत समेत दुनियाभर अनेक लेखकों ने इसका बखूबी वर्णन किया है. ऐसी ही एक तस्वीर यूरोप के एक देश पोलैंड में देखने को मिली है. पोलैंड की वारसॉ यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी की दीवार पर उपनिषद के ग्रंथ अंकित हैं. पोलैंड में भारतीय दूतावास के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ये तस्वीर शेयर की गई है. तस्वीर शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा है, "कितना सुखद दृश्य! ये वारसॉ यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी की एक दीवार है जिसपर उपनिषद उकेरे गए हैं. उपनिषद हिंदू दर्शन के स्वर्गीय वैदिक संस्कृत ग्रंथ हैं जो हिंदू धर्म की नींव बनाते हैं."More Related News