भारत की सबसे तीखी मिर्ची 'राजा मिर्चा' की पूरी कहानी
BBC
पहली बार नगालैंड के 'राजा मिर्चा' को लंदन निर्यात किया जा रहा है. जिसकी पहली खेप केंद्र सरकार ने बुधवार को रवाना की. आइए जानते हैं इसके इतिहास और भूगोल के बारे में.
घटना अक्टूबर 2016 की है. तकरीबन पाँच साल पुरानी. अमेरिका में 47 साल के पुरुष ने एक बर्गर खाया. बर्गर की ख़ासियत ये थी कि उस पर 'भूत जोलोकिया' नाम के मिर्ची का लेप लगा था. बर्गर खाते ही वो पेट और सीने में दर्द के मारे ज़मीन पर लोटने लगा. उसे तुरंत उल्टियाँ शुरू हो गईं. इमरजेंसी में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डाक्टरों ने उसके फूड पाइप में एक इंच का छेद पाया. ये घटनाकई मीडिया संस्थानों के साथ जर्नल ऑफ़ इमरजेंसी मेडिसिन में रिपोर्ट की गई है. 'भूत जोलोकिया' मिर्ची का एक प्रकार है, जो पूर्वोत्तर भारत में पाया जाता है.More Related News