भारत की महमाननवाजी से खुश हुए बोरिस जॉनसन, कहा- मुझे तेंदुलकर औरबच्चन जैसा फील करा दिया
ABP News
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि इस दौरे के दौरान मुझे सचिन तेंदुलकर और अमिताभ बच्चन जैसा असहास हुआ है.
Boris Johnson India Visit: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच रक्षा और कारोबार समेत कई मुद्दों पर द्विपक्षीय बातचीत हुई. इस वार्ता के बाद बोरिस जॉनसन ने मीडिया को संबोधित करते हुए पीएम मोदी को अपना खास दोस्त बताया साथ ही कहा कि, मुझे सचिन तेंदुलकर और अमिताभ बच्चन जैसा असहास हुआ.
बोरिस जॉनसन ने मीडिया से कहा, "माय फ्रेंड नरेंद्र, माय खास दोस्त! गुजरात में और अब दिल्ली में मेरी खास और शानदार अगवानी हुई. मुझे सचिन तेंदुलकर जैसी फील आयी साथ ही मुझे ऐसा भी लगा जैसे मेरा चेहरा अभिताभ बच्चन की तरह खिला हुआ है." बोरिस जॉनसन ने इस दौरान ये भी कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच साझेदारी हमारे समय की परिभाषित दोस्ती में से एक है. ब्रिटेन नौकरशाही को कम करने और रक्षा खरीद के लिए डिलीवरी के समय को कम करने के लिए एक भारत विशिष्ट खुला सामान्य निर्यात लाइसेंस बना रहा है.