
भारत की पहली हाइड्रोजन फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक कार के रूप में टोयोटा मिराई की टैस्टिंग शुरू हुई
NDTV India
टोयोटा मिराई एक बार चार्ज होने के बाद 600 किलोमीटर तक की बेहतरीन ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है.
टोयोटा ने भारत के पहले हाइड्रोजन ईंधन सेल से संचालित इलेक्ट्रिक वाहन मिराई की टैस्टिंग शुरू कर दी है.टोयोटा किर्लोस्कर मोटर प्राइवेट लिमिटेड के साथ इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (आईसीएटी) द्वारा संचालित एक पायलट प्रोजेक्ट के एक हिस्से के रूप में हाइड्रोजन से चलने वाली सेडान की टैस्टिंग शुरू की गई है. टोयोटा मिराई को भारतीय में सड़कों और जलवायु परिस्थितियों का अध्ययन और मूल्यांकन करने के लिए टैस्ट किया गया है. Launching India's first Hydrogen based advanced ‘Fuel Cell Electric Vehicle (FCEV)' - Toyota Mirai https://t.co/2lHYpNtXrR
More Related News