![भारत की कोरोना महामारी कैसे पूरी दुनिया पर पड़ेगी भारी](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/4C57/production/_118434591_gettyimages-1219299881.jpg)
भारत की कोरोना महामारी कैसे पूरी दुनिया पर पड़ेगी भारी
BBC
भारत में कोरोना से हर दिन हज़ारों लोगों की मौत हो रही है और लाखों में नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं. लेकिन भारत की यह त्रासदी पूरी दुनिया के लिए चिंता क्यों है?
कोरोना महामारी की दूसरी लहर का भारत पर तबाही और बर्बादी लाने वाला असर दिखने लगा है. पिछले तीन दिनों से भारत में कोरोना संक्रमण के चार लाख से भी ज़्यादा मामले हर रोज़ दर्ज किए जा रहे हैं. इस महामारी के कारण बीते सात दिनों से हर रोज़ औसतन 3700 से भी ज़्यादा लोगों की मौत हो रही है. महामारी की शुरुआत से इस वायरस से देश में 21 लाख से ज़्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और दो लाख 38 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. विशेषज्ञ इस ओर भी ध्यान दिला रहे हैं कि भारत में संक्रमण और मृत्यु के सरकारी आँकड़े और जमीनी हक़ीक़त में बड़ा फासला है. भारत में महामारी की दूसरी लहर को कई पहलुओं से जोड़कर देखा जा रहा है. पहला तो ये कि आँकड़े ठीक से इकट्ठा नहीं किए गए और सरकार ने हक़ीक़त को नज़रअंदाज़ करते हुए उसे ख़ुशी से स्वीकार कर लिया. दूसरी वजह ये रही कोरोना वायरस का एक नया वैरिएंट उम्मीद और सोच से कहीं ज़्यादा घातक रहा. तीसरी वजह ये थी कि देश में चुनाव का मौसम था, कुंभ आयोजित किया गया और ये सब कुछ कोविड प्रोटोकॉल को किनारे रखते हुए किया गया. अब ये साफ़ है कि देश की आबादी का बड़ा हिस्सा एक मानवीय संकट का सामना कर रहा है.More Related News