भारत की कुल कोविड-19 जांच की संख्या अमेरिका की आबादी के आंकड़े से ज्यादा हुई: कर्नाटक मंत्री
NDTV India
भारत में गुरुवार यानी 10 जून, 2021 को एक दिन की अवधि में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 94,052 नए केस दर्ज हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 6,148 की मौत हुई है.
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के.सुधाकर (Health Minister K.Sudhakar) ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए अब तक की गई कुल जांच की संख्या अमेरिका की कुल आबादी के आंकड़े को पार कर गई है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘किसी ने यह ध्यान दिया कि भारत में कोविड-19 जांच की संख्या अमेरिका की कुल आबादी से कहीं ज्यादा है?'' उन्होंने कहा, ‘‘अब तक कुल 37 करोड़ जांच हुई है, जिनमें से पिछले तीन महीने में ही 13 करोड़ नमूनों की जांच की गई.''More Related News