
भारत की ओर से पाकिस्तान पर मिसाइल दागने पर अमेरिका ने भी दिया बयान, इस बात के संकेत से किया इनकार
ABP News
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस (Ned Price ) ने सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि भारत की तरफ से मिसाइल दागा जाना महज एक दुर्घटना थी.
अमेरिका ने भी कहा है कि भारत की तरफ से पाकिस्तान में मिसाइल दागा जाना महज एक दुर्घटना है. इस बात के कोई संकेत नहीं हैं कि हाल ही में भारत की ओर से पाकिस्तान में दागी गई मिसाइल महज दुर्घटना के अलावा कुछ और थी. भारत ने शुक्रवार को कहा था कि उसने दो दिन पहले गलती से एक मिसाइल दागी जो पाकिस्तान में उतरी. भारत ने इसके लिए गहरा खेद जताते हुए कहा था कि घटना उसके नियमित रखरखाव के दौरान एक तकनीकी खराबी के कारण हुई थी. पाकिस्तान की सेना ने दावा किया था कि ये मिसाइल भारत की तरफ से छोड़ी गई थी.
भारत से पाक में मिसाइल दागा जाना एक दुर्घटना- अमेरिका
More Related News