भारत की एंटीट्रस्ट बॉडी ने लगाया मारुति सुज़ुकी पर ₹ 200 करोड़ का जुर्माना
NDTV India
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि कॉम्पिटिशन कमिशन ऑफ इंडिया (CCI) ने 2019 से इस मामले पर नज़र जमाकर रखी थी. जानें क्या है मामला?
भारत के अविश्वास नियामक या कहें तो एंटीट्रस्ट रेगुलेटर ने भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता, मारुति सुज़ुकी पर रु 200 करोड़ का जुर्माना लगाया है. इस जुर्माने को लेकर नियामक द्वारा सोमवार को कहा गया कि, कंपनी ने मुकाबले के लिए गलत नीति अपनाई है जिसमें डीलर्स को कारों पर डिस्काउंट देने के लिए मजबूर किया गया है. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि कॉम्पिटिशन कमिशन ऑफ इंडिया CCI ने 2019 से इस मामले पर नज़र जमाकर रखी थी जब मारुति पर डीलर्स को डिस्काउंट या ऑफर्स को सीमित रखने का दबाव बनाने के आरोप लगाए गए थे, इससे डीलर्स के बीच मुकाबले में बुरा प्रभाव पड़ा है और अगर डीलर्स को अपने हिसाब से काम करने दिया जाता तो ग्राहकों को वाहन संभवतः कम कीमत पर भी मिल सकते थे.More Related News