
भारत की इस ताकत से पस्त होगा इंग्लैंड, टीम इंडिया घर में करेगी अंग्रेजों का शिकार
Zee News
भारतीय टीम को अब मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में टीम इंडिया मेजबान इंग्लैंड को मात देकर सीरीज जीतना चाहेगी.
नई दिल्ली: World Test Championship के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को हार का सामना करना पड़ा. इस मैच के बाद अब भारत को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. कई दिग्गजों का ये मानना है कि भारत इस सीरीज में इंग्लैंड को मात दे सकता है. ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी इयान चैपल (Ian Chappell) को लगता है कि शानदार तेज गेंदबाजी आक्रमण के चलते भारत के पास आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को उसकी सरजमीं पर हराने का ‘बराबरी’ का मौका है. उन्होंने कहा कि भले ही भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड से विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल गंवा दिया हो लेकिन उसकी तेज गेंदबाजी हाल के वर्षों में काफी बेहतरीन हुई है जिससे वह बीते समय की वेस्टइंडीज और आस्ट्रेलियाई टीम जैसी दिखती है.More Related News