भारत का सुपरसोनिक ऑब्जेक्ट पाकिस्तान में गिरा? इमरान सरकार ने भारतीय राजनयिक को भेजा समन
AajTak
पाकिस्तान ने कहा है कि भारत की तरफ से तेज गति से आती एक सुपरसोनिक ऑब्जेक्ट ने उसके हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया है. इस्लामाबाद स्थित भारतीय राजनयिक को पाकिस्तान ने तलब किया और घटना को लेकर कड़ी आपत्ति जताई.
पाकिस्तान ने गुरुवार को दावा किया कि भारत की तरफ से सुपरसोनिक ऑब्जेक्ट ने उसके हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान ने कहा है कि 124 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भारत की तरफ से आ रहा ऑब्जेक्ट पाकिस्तान के खानेवाल जिले में मियां चन्नू के पास गिरा जिसने नागरिकों की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. हालांकि, इससे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
पाकिस्तान के इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि ये घटना 9 मार्च की है. मलबे की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि भारत की तरफ से आया ऑब्जेक्ट सतह से सतह पर मार करने वाली सुपरसोनिक मिसाइल थी. लेकिन ये नष्ट हो गई और इससे किसी को नुकसान नहीं पहुंचा.
मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने कहा, 'शाम 6.43 बजे पाकिस्तान वायु सेना [PAF] के एयर डिफेंस ऑपरेशन सेंटर द्वारा भारत के क्षेत्र के अंदर एक तेज गति से उड़ने वाले ऑब्जेक्ट को देखा गया. लेकिन तेज गति से आता ऑब्जेक्ट अचानक पाकिस्तानी क्षेत्र की ओर बढ़ गया और अंततः शाम 6.50 बजे मियां चन्नू के पास गिर गया. भारत से तरफ से आए इस ऑब्जेक्ट ने पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया.'
उन्होंने आगे कहा, 'जब ये गिरा तो इसने नागरिक संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया. शुक्र है कि इससे किसी को चोट नहीं लगी और किसी की जान नहीं गई.'
मेजर जनरल ने कहा कि पाकिस्तान की वायु सेना भारत से आ रहे सुपरसोनिक ऑब्जेक्ट पर लगातार नजर बनाए हुए थी.
पाकिस्तान के विदेश मंत्री भी बोले
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.