भारत का शीर्ष रक्षा पद सीडीएस लगभग पांच महीने से खाली क्यों है?
BBC
भारत के पहले चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेन्स स्टाफ़ जनरल बिपिन रावत के निधन के क़रीब पांच महीने बाद भी सीडीएस के पद को भरने के लिए कोई नियुक्ति नहीं की गई है.
भारत के पहले चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेन्स स्टाफ़ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में निधन के क़रीब पांच महीने बाद भी सीडीएस के पद को भरने के लिए कोई नियुक्ति नहीं की गई है.
पिछले साल 8 दिसंबर को कोयम्बटूर के सुलूर एयर फ़ोर्स बेस से वेलिंगटन की उड़ान भरते वक़्त वो एम आई-17 वी 5 हेलिकॉप्टर तमिलनाडु के कुनूर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें सीडीएस जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और अन्य सैन्य अधिकारी सवार थे.
इस हादसे के कुछ ही दिन बाद से ये चर्चा शुरू हुई की भारत के अगले सीडीएस कौन होंगे.
कुछ ख़बरों में कहा गया कि केंद्र सरकार ने अगले सीडीएस की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है और संभावित दावेदारों की एक सूची बना कर गृह मंत्री राजनाथ सिंह को जल्द ही सौंपी जाएगी.
कुछ हालिया ख़बरों में कहा गया कि सरकार अगला सीडीएस चुनने के लिए जिस सूची पर मंथन कर रही है उसमें तीनों सेनाओं के अध्यक्ष और दर्जन भर वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं.