भारत का ये छात्र जो यूक्रेन की ओर से कर रहा है पुतिन की रूसी सेना का मुक़ाबला
BBC
भारत के तमिलनाडु के एक छात्र के रूस के ख़िलाफ़ युद्ध में हिस्सा लेने के लिए यूक्रेन की पैरामिलिट्री में शामिल होने की ख़बर है.
भारत के तमिलनाडु के एक छात्र के रूस के ख़िलाफ़ युद्ध में हिस्सा लेने के लिए यूक्रेन की पैरामिलिट्री में शामिल होने की ख़बर है.
कोयम्बटूर ज़िले के थुडियालुर इलाक़े का यह छात्र इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए यूक्रेन गया हुआ था. साई निकेश ने 2018 में अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की और उसके बाद भारतीय सेना में प्रवेश के लिए दो बार कोशिशें की लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली.
साई के रिश्तेदारों के मुताबिक भारतीय सेना में प्रवेश नहीं मिलने पर उसने अमेरिकी सेना में प्रवेश करने के रास्तों पर विचार किया, लेकिन वहां भी कुछ नहीं हुआ तो परिवार वालों ने साई को ख़ारकीएव के नेशनल एयरोस्पेस यूनिवर्सिटी में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग पढ़ने के लिए भेज दिया.
जब यूक्रेन पर रूस का हमला शुरू हुआ तो भारतीय छात्र ख़ारकीएव से बाहर निकलने की कोशिशों में जुटे हुए थे लेकिन परिवार वालों के बार-बार कहने के बाद भी साई निकेश ने वहां से बाहर निकलने की कोशिश नहीं की.
जब बीबीसी तमिल ने साई निकेश के परिवार वालों से बात करने की कोशिश की, तो उन लोगों ने कहा कि इस वक्त वो मीडिया से बात करने की मानसिक स्थिति में नहीं हैं.