)
भारत का पासपोर्ट कितना मजबूत? सामने आई नई लिस्ट, जानें- कौनसा देश सबसे ऊपर
Zee News
Indian Passport Rank: भारत का पासपोर्ट इस सूची में 82वें स्थान पर है, जिसके नागरिकों को बिना वीजा के 58 देशों की यात्रा करने की अनुमति है, जिनमें इंडोनेशिया, मलेशिया और थाईलैंड जैसे लोकप्रिय देश भी शामिल हैं.
Worlds most powerful passports 2024, Indian Passport Rank: हेनले पासपोर्ट इंडेक्स द्वारा जारी नवीनतम रैंकिंग में भारत के पासपोर्ट को 82वें स्थान पर रखा गया है, जिससे भारतीयों को 58 देशों में वीजा-मुक्त प्रवेश की अनुमति मिलती है. यह रैंकिंग अंतर्राष्ट्रीय वायु परिवहन संघ (IATA) के डेटा पर आधारित है, जो दुनिया भर में यात्रा संबंधी सूचनाओं का सबसे व्यापक और सटीक डेटाबेस रखता है. भारत की वर्तमान रैंकिंग सेनेगल और ताजिकिस्तान जैसे देशों के बराबर है.
More Related News