
भारत का पहला सीएनजी ट्रैक्टर लॉन्च किया गया
NDTV India
असल में एक डीज़ल ट्रैक्टर को सीएनजी ट्रैक्टर में बदलने के लिए रौमैट टेक्नो सॉल्यूशंस और टॉमासेटो अकील इंडिया ने मिलकर किट बनाया है.
भारत को अपना पहला रेट्रोफिटेड सीएनजी ट्रैक्टर मिल गया है जिसको केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पेश किया है. यह कहा जा रहा है कि, नया सीएनजी ट्रैक्टर ईंधन की लागत पर सालाना रु 1.5 लाख तक बचाएगा. असल में इस डीज़ल ट्रैक्टर को सीएनजी ट्रैक्टर में बदलने के लिए रौमैट टेक्नो सॉल्यूशंस और टॉमासेटो अकील इंडिया ने मिलकर किट बनाया है. गडकरी ने कहा है कि सरकार ट्रैक्टरों पर सीएनजी किट लगाने के लिए केंद्रों की स्थापना करेगी और हर जिले में ऐसे केंद्र लगाने की योजना है.More Related News