भारत का पहला मोबाइल सीएनजी युनिट शुरू हुआ, अब होगी गैस की होम डिलेवरी
NDTV India
ये मोबाइल युनिट बिना किसी अतिरिक्त लागत के चौबीसों घंटे और घर पर सीएनजी की डिलीवरी सुनिश्चित करेंगे. यह 1,500 किलो तक सीएनजी रख सकते हैं और प्रति दिन 150 से 200 वाहन भर सकते हैं.
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भारत के पहले मोबाइल सीएनजी युनिट का उद्घाटन किया है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड और महानगर गैस ने टाइप IV #CNG कम्पोजिट सिलेंडर के साथ दिल्ली और मुंबई में यह सेवा शुरू की है. सरकार के अनुसार ये मोबाइल रीफिल युनिट (एमआरयू) उन क्षेत्रों में सीएनजी की पहुंचाने करने में मदद करेगी जो अभी तक पाइपलाइनों के माध्यम से नहीं जुड़े हैं या उन जगहों पर जहां पारंपरिक सीएनजी स्टेशन लगाने के लिए भूमि की कमी है.More Related News