
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज रद्द, आईपीएल के आयोजन का रास्ता हुआ साफ
ABP News
इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच सितंबर में टी20 सीरीज का आयोजन होना था. लेकिन इस सीरीज को रद्द करने का फैसला किया गया है. बीसीसीआई ने यह फैसला आईपीएल के 14वें सीजन को दोबारा शुरू करने के लिए लिया है.
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की वजह से इस इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का आयोजन नहीं होगा. इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज का आयोजन वर्ल्ड कप से ठीक पहले होना था. चूंकि बीसीसीआई ने सितंबर-अक्टूबर में आईपीएल के 14वें सीजन को दोबारा शुरू करने का प्लान बनाया है इसलिए यह सीरीज खेले जाना मुमकिन नहीं है. बीसीसीआई ने हालांकि अब तक सीरीज को रद्द करने पर आधिकारिक बयान नहीं दिया है. बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के खेले जाने वाली सीरीज के रद्द होने की जानकारी सामने आई है. सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक, ''भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज खेले जाने की संभावना नहीं के बराबर ही थी. वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए आईपीएल से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है.''More Related News