भारत और तालिबान की बातचीत के बाद दिल्ली से अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह की काबुल वापसी कितनी अहम है?
BBC
अफ़ग़ानिस्तान की तालिबान सरकार ने अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह को ईद-उल-फ़ितर के दौरान अपने परिवार से मिलने के लिए देश छोड़ने की अनुमति दी थी. अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह का परिवार कई वर्षों से भारत में रह रहा है.
अफ़ग़ान हाई रिकंसिलिएशन काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व चीफ़ एग्ज़ीक्यूटिव अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह अप्रत्याशित रूप से काबुल लौट आए हैं.
वे शनिवार, 11 जून की सुबह काबुल लौटे और ट्विटर पर एक संक्षिप्त संदेश में घोषणा की कि "मैं आज सुबह घर लौट आया हूं."
काबुल हवाई अड्डे पर तालिबान के कुछ प्रतिनिधियों और पूर्व सरकारी अधिकारियों ने उनका स्वागत किया, जिनमें सीनेट के पूर्व स्पीकर हादी मुस्लिम यार भी शामिल थे.
हादी मुस्लिम ने एक संक्षिप्त भाषण में मीडिया को बताया कि वह चाहते हैं कि "अफ़ग़ानिस्तान के लोग इस देश में शांति और न्याय से रहें ..."
याद रहे कि तालिबान सरकार ने अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह को ईद-उल-फ़ितर के दौरान अपने परिवार से मिलने के लिए देश छोड़ने की अनुमति दी थी.