![भारत और चीन के बीच आज होगी 12वें दौर की सैन्य वार्ता, पूर्वी लद्दाख में टकराव वाले स्थानों को लेकर जोर रहेगा](https://c.ndtvimg.com/2020-07/p5g0b0dg_indian-army-ladakh-afp-_625x300_10_July_20.jpg)
भारत और चीन के बीच आज होगी 12वें दौर की सैन्य वार्ता, पूर्वी लद्दाख में टकराव वाले स्थानों को लेकर जोर रहेगा
NDTV India
बारहवें दौर की वार्ता विदेश मंत्री एस जयशंकर द्वारा अपने चीनी समकक्ष वांग यी को इस बात से दो टूक अवगत करा देने के करीब दो हफ्ते बाद हो रही है कि पूर्वी लद्दाख में मौजूदा स्थिति के लंबा खींचने का प्रभाव द्विपक्षीय संबंधों पर नकारात्मक रूप से पड़ता नजर आ रहा है.
साढ़े तीन महीने से अधिक समय के अंतराल के बाद भारत और चीन के बीच अगले दौर की उच्च स्तरीय सैन्य वार्ता शनिवार को होगी, जिसमें पूर्वी लद्दाख में टकराव वाले शेष स्थानों से सैनिकों को पीछे हटाने की प्रक्रिया में कुछ प्रगति हासिल करने पर जोर रहेगा. सैन्य प्रतिष्ठान सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भारत को हॉट स्प्रिंग्स और गोगरा में सैनिकों को हटाने के संदर्भ में कोर कमांडरों की 12 वें दौर की वार्ता में एक सार्थक परिणाम निकलने की उम्मीद है. सूत्रों ने बताया कि वार्ता का पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) से चीन की ओर मोल्डो सीमा बिंदु पर पूर्वाह्न साढ़े 10 बजे शुरू होने का कार्यक्रम है.More Related News