![भारत और अन्य देशों को कोरोना वैक्सीन उत्पादन बढ़ाने में मदद करेगा अमेरिका : जो बाइडेन](https://c.ndtvimg.com/2021-07/5bbo57m_joe-biden_625x300_26_July_21.jpg)
भारत और अन्य देशों को कोरोना वैक्सीन उत्पादन बढ़ाने में मदद करेगा अमेरिका : जो बाइडेन
NDTV India
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा कि दुनिया को इस वक्त अरबों कोरोना वैक्सीन की जरूरत है. अमेरिका करीब 50 करोड़ टीके इनमें से उपलब्ध कराएगा. व्हाइट हाउस में मंगलवार को एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान बाइडेन ने ये ऐलान किया.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा कि दुनिया को इस वक्त अरबों कोरोना वैक्सीन की जरूरत है. अमेरिका करीब 50 करोड़ टीके इनमें से उपलब्ध कराएगा. व्हाइट हाउस में मंगलवार को एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान बाइडेन ने ये ऐलान किया. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वो कोविड-19 के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में अपना सहयोग बढ़ाएगा. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उनका देश वैक्सीन निर्माण कर रहे अन्य देशों को सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. भारत और अन्य देशों की निर्माण क्षमता बढ़ाने में अमेरिका सक्रिय सहयोग देगा.More Related News